उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको के नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इफको के नैनो यूरिया तरल संयंत्रों का उद्घाटन

  • केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने उत्तर प्रदेश के आंवला और फूलपुर में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के नैनो यूरिया तरल (लिक्विड) संयंत्रों का उद्घाटन किया।

  • इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मांडविया ने कहा कि नैनो यूरिया आने वाले समय में किसानों की प्रगति सुनिश्चित करने के साथ ही उनकी आय में वृद्धि करेगा।
  • केंद्रीय मंत्री महोदय ने नैनो यूरिया से मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सबसे अच्छी हरित प्रौद्योगिकी है जो प्रदूषण का समाधान प्रदान करती है। यह मिट्टी को खराब होने से बचाने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ाती है और इसलिए यह किसानों के लिए सबसे अच्छी है।

नैनो यूरिया क्या है?

  • नैनो यूरिया ठोस यूरिया का ही तरल (liquid) रूप है। इसके 500 मिलीलीटर की एक बोतल में 40,000 पीपीएम नाइट्रोजन होता है, जो सामान्य यूरिया के एक बैग के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व प्रदान करता है।
  • यह तरल यूरिया किसानों के लिए काफी सुविधाजनक और किफायती है।
  • इफको के वैज्ञानिकों ने इस नैनो तरल यूरिया को 94 से अधिक फसलों पर परीक्षण कर इसे ईजाद किया है।

नैनो यूरिया से लाभ:

  • ठोस यूरिया के मुकाबले नैनो यूरिया कम कीमत पर मिलती है।
  • यह तरल यूरिया पौधों के पोषण के लिए काफी प्रभावी और असरदार है।
  • इसका परिवहन न और भंडारण कम खर्च होता है।
  • इससे फसलों की गुणवत्ता में सुधार होता है।
  • नैनो यूरिया भूमिगत जल की गुणवत्ता सुधारने में मदद करती है।
  • ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में अहम भूमिका निभाती है।
CIVIL SERVICES EXAM