11-09-2021 MCQs Test

5 Questions

1. स्वदेश दर्शन योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2014-15 में पर्यटन स्‍थलों के थीम आधारित एकीकृत विकास के लिये ‘स्‍वदेश दर्शन योजना’ की शुरूआत की थी।
  2. देश में बौद्ध स्थलों की पहचान स्वदेश दर्शन योजना के तहत 15 विषयगत सर्किटों में से एक के रूप में की गई है।
  3. स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद (PRASAD) योजनाओं के तहत केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

2. 9 सितंबर, 2021, अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया-

 
 
 
 

3. प्रसाद (PRASHAD) योजन शब्द संबंधित हैं

 
 
 
 

4. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का तात्पर्य ऐसी गतिविधियों से है जिसमें प्राथमिक कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका मूल्यवर्धन किया जाता है।
  2. 2018 से 2020 की अवधि के लिये खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा एक नई केंद्रीय क्षेत्रक योजना ‘संपदा’ (SAMPADA) स्कीम फॉर एग्रो-मरीन प्रोसेसिंग एंड डेवलपमेंट ऑफ एग्रो प्रोसेसिंग क्लस्टर्स के अंतर्गत अन्य योजनाओं को पुनर्संरचित करने का प्रयास किया गया है।
  3. मेगा फूड पार्क योजना का उद्देश्य देश में कृषि प्रसंस्करण इकाइयों हेतु आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना, डेयरी, मत्स्यन आदि कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्द्धन सुनिश्चित करना है।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

  1. केंद्र सरकार ने निक्की सुमी (Nikki Sumi) के नेतृत्व में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (NSCN) खापलांग (K) के साथ संघर्ष विराम समझौता किया।
  2. डरबन घोषणा और कार्रवाई कार्यक्रम (Durban Declaration and Programme of Action) के 20 साल बाद, नस्लवाद को समाप्त करने की दिशा में बढ़ती गति के आलोक में यह दिन महत्वपूर्ण है।
  3. 3 अगस्त, 2015 को केंद्र सरकार और NSCN (IM) समूह के बीच नागा शांति समझौते के लिए रूपरेखा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं

 
 
 
 
6 + 0 ?

Any Doubts ? Connect With Us.

Related Links

Connect With US Socially

Request Callback

Fill out the form, and we will be in touch shortly.