1. जापानी बुख़ार, के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- इसे दिमाग़ी बुख़ार भी कहा जाता है क्योंकि इसकी वजह से तेज़ बुख़ार के साथ बच्चों में झटके आना यानी मतिभ्रम की स्थिति आ जाती है।
- दिमाग़ी बुख़ार जापानी इंसेफ़ेलाइटिस वायरस की वजह से होते हैं।
- एईएस की बीमारियां कुओं के गंदे पानी और हैंडपंप के पानी पीने की वजह से भी फैलती हैं। गंदगी तो प्रमुख वजह है ही।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं