1. जुलाई, 2021 के लिए आठ कोर उद्योगों (आईसीआई) का सूचकांक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं के कुल भारांक (वेटेज) का 27 प्रतिशत हिस्सा आठ कोर उद्योगों में ही निहित होता है।
- आठ कोर इंडस्ट्रीज का संयुक्त सूचकांक जुलाई, 2021 में 0 पर रहा जिसमें जुलाई, 2020 की तुलना में 9.4 फीसदी (अनंतिम) की वृद्धि दर्ज की गई। कोयला, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली उद्योग के उत्पादन में जुलाई2021 में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में वृद्धि हुई।
- जुलाई, 2021 के दौरान सीमेंट उत्पादन (भारांक : 37%) जुलाई, 2020 के मुकाबले 21.8 प्रतिशत बढ़ गया। वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जुलाई अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45.6 प्रतिशत कम रहा।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है/हैं